आपका स्वागत है

द “मैजिक मैन”

एन चंद्रा

कोई हमसे ना रूठे, किसी का साथ ना छूटे इस भावना से सबको साथ लेकर चलने वाले, मराठी साहित्य को पढ़ने वाले, हिंदी साहित्य के प्रेमी, विश्व में हिंदी भाषा के समृद्ध साहित्य के प्रचार-प्रसार हेतु अनवरत प्रयत्नशील अहिंदी भाषी मराठी मानुष श्री नरेश चंद्र जोशी के नेतृत्व में इस पटेल ने विश्व कीर्तिमान स्थापित किया है । नरेश जी हिंदी की विभिन्न विधाओं के माध्यम से विश्व के अधिक से अधिक साहित्यकारों को एक ही मंच पर जोड़ने के साथ-साथ नवीन प्रतिभाओं को एक मंच प्रदान कर रहे हैं। फाउंडेशन के अध्यक्ष श्री नरेश चंद्र जोशी ने यत्र तत्र सर्वत्र हिंदी साहित्य की खुशबू को पहुंचाया है।

नरेशचंद्र जोशी
साहित्य प्रेमी अध्यक्ष एवं निदेशक

- यहाँ क्लिक करें

हमारे आयोजित कार्यक्रम

आज तक का सफर

यत्र तत्र सर्वत्र विश्व कीर्तिमान प्राप्त द मैजिक मैन एन चंद्रा फेसबुक एवं यूट्यूब चैनल पूरी तरह से साहित्य और कला को समर्पित है। साहित्यकारों और उनके साहित्य से संबंधित कार्यक्रम समय समय पर इस पटल पर आयोजित होते रहते हैं….जैसे…

संरक्षक / मार्गदर्शक

डॉ. हरीश नवल

डॉक्टर हरीश नवल अंतर राष्ट्रीय पहचान प्राप्त साहित्यकार हैं।वे मुख्यतः व्यंग्य पुरोधा माने जाते हैं।
उन्हें ‘युवा ज्ञानपीठ पुरस्कार’, ‘व्यंग्यश्री सम्मान’, ‘अंतरराष्ट्रीय हिंदी सम्मान’, सहित 15 राष्ट्रीय और 11 अंतरराष्ट्रीय सम्मान प्राप्त हैं ।
डॉक्टर नवल की 34 मौलिक, 11 सम्पादित पुस्तकें हैं और 120 पुस्तकों में सहयोगी लेखन है। देश विदेश के प्रमुख पत्र पत्रिकाओं में उनकी लगभग 2000 रचनायें प्रकाशित हो चुकी हैं।
51 देशों में वे हिंदी और हिंदी साहित्य का प्रतिनिधित्व कर चुके हैं।
हरीश नवल के साहित्य पर हो रहे 18 शोधकार्यों में 11 शोधार्थियों को उपाधियाँ मिल चुकी हैं।

डॉ. हरीश नवल
प्रख्यात साहित्यकार / संरक्षक / मार्गदर्शक

यत्र तत्र सर्वत्र विश्व कीर्तिमान प्राप्त द मैजिक मैन एन चंद्रा फेसबुक एवं यूट्यूब चैनल पूरी तरह से साहित्य और कला को समर्पित है। साहित्यकारों और उनके साहित्य से संबंधित कार्यक्रम समय समय पर इस पटल पर आयोजित होते रहते हैं।

हमें फोन करें
(सुबह 10 बजे से शाम 05 बजे तक)