द “मैजिक मैन”
एन चंद्रा
कोई हमसे ना रूठे, किसी का साथ ना छूटे इस भावना से सबको साथ लेकर चलने वाले, मराठी साहित्य को पढ़ने वाले, हिंदी साहित्य के प्रेमी, विश्व में हिंदी भाषा के समृद्ध साहित्य के प्रचार-प्रसार हेतु अनवरत प्रयत्नशील अहिंदी भाषी मराठी मानुष श्री नरेश चंद्र जोशी के नेतृत्व में इस पटेल ने विश्व कीर्तिमान स्थापित किया है । नरेश जी हिंदी की विभिन्न विधाओं के माध्यम से विश्व के अधिक से अधिक साहित्यकारों को एक ही मंच पर जोड़ने के साथ-साथ नवीन प्रतिभाओं को एक मंच प्रदान कर रहे हैं। फाउंडेशन के अध्यक्ष श्री नरेश चंद्र जोशी ने यत्र तत्र सर्वत्र हिंदी साहित्य की खुशबू को पहुंचाया है।
नरेशचंद्र जोशी
साहित्य प्रेमी अध्यक्ष एवं निदेशक
- यहाँ क्लिक करें
साहित्य की अलख जगाकरहिन्दी का परचम बुलंद कर रहा है।
डॉ इन्द्रप्रकाश श्रीमाली
नई नई प्रतिभाओं को पटल से जोड़ता है।
श्वेता सिंह उमा
हिंदी भाषा को समृद्ध करने का पुनीत कार्य
अनुराधा चंदर
साहित्य के कई अछूते पहलुओं को स्पर्श किया ।
सुधीर ओखदे
साधकों की अभिव्यक्ति को वैश्विक स्तर पर प्रसारित कर रहा है।
डॉ. जीतराम भट्ट
साक्षात्कारों के माध्यम से महत्वपूर्ण कार्य कर रहा है
डॉ. जगदीश व्योम
अनेक संकोची और छिपे रुस्तम प्रतिभाशाली अद्भुत व्यक्तित्वों को अवसर प्रदान किया ।
डॉ. अरुणा गुप्ता
समय की सीमा से परे यत्र तत्र सर्वत्र का जादू चला रहा है।
रमेश रमन
साहित्यिक गतिविधियां हिंदी साहित्य के क्षेत्र में मील का पत्थर साबित होंगी।
रमेश पोखरियाल 'निशंक'
अत्यंत गौरवान्वित अनुभव करती हूँ।
अन्नदा पाटनी
पूरे विश्व को काव्य रस में सराबोर कर दिया
डॉ. शैलेंद्र श्रीवास्तव
साहित्य कला संस्कृति प्रतीक
डॉ. विद्या रजनीकांत पालीवाल
भारतीय संस्कृति को जीवित रखने और उसमे सदा नई ऊर्जा भरने का काम निरंतर कर रहा है।
डॉ. प्रेम भंडारी
शानदार कार्यक्रम और शानदार व्यक्तित्व
रमा पूर्णिमा शर्मा
अद्भुत! अभूतपूर्व! अविश्वसनीय! अकल्पनीय!
डॉ. शिवानी मातनहेलिया
एक जादूगर एक रचनाकार को एक ऐसे करिश्माई लोक में ले जाता है
पूनम सागर
कम समय में इतनी लोकप्रियता हासिल करना और विश्व कीर्तिमान बनाना कोई सामान्य बात नहीं
डॉ. अलका सिन्हा
सक्रियता, निरंतरता के साथ साथ कार्यक्रमों की गुणवत्ता, अनूठेपन की कसौटी पर भी यह पटल खरा उतरता है।
लक्ष्मी शंकर वाजपेयी
यह फाउंडेशन पटल निरंतर अग्रसर हो और अपनी कला से साहित्य की सेवा करता रहे।
डॉ. बुद्धिनाथ मिश्र
आज तक का सफर
यत्र तत्र सर्वत्र विश्व कीर्तिमान प्राप्त द मैजिक मैन एन चंद्रा फेसबुक एवं यूट्यूब चैनल पूरी तरह से साहित्य और कला को समर्पित है। साहित्यकारों और उनके साहित्य से संबंधित कार्यक्रम समय समय पर इस पटल पर आयोजित होते रहते हैं….जैसे…
डॉ. हरीश नवल
डॉक्टर हरीश नवल अंतर राष्ट्रीय पहचान प्राप्त साहित्यकार हैं।वे मुख्यतः व्यंग्य पुरोधा माने जाते हैं।
उन्हें ‘युवा ज्ञानपीठ पुरस्कार’, ‘व्यंग्यश्री सम्मान’, ‘अंतरराष्ट्रीय हिंदी सम्मान’, सहित 15 राष्ट्रीय और 11 अंतरराष्ट्रीय सम्मान प्राप्त हैं ।
डॉक्टर नवल की 34 मौलिक, 11 सम्पादित पुस्तकें हैं और 120 पुस्तकों में सहयोगी लेखन है। देश विदेश के प्रमुख पत्र पत्रिकाओं में उनकी लगभग 2000 रचनायें प्रकाशित हो चुकी हैं।
51 देशों में वे हिंदी और हिंदी साहित्य का प्रतिनिधित्व कर चुके हैं।
हरीश नवल के साहित्य पर हो रहे 18 शोधकार्यों में 11 शोधार्थियों को उपाधियाँ मिल चुकी हैं।
डॉ. हरीश नवल
प्रख्यात साहित्यकार / संरक्षक / मार्गदर्शक