द “मैजिक मैन” - एन चंद्रा
द “मैजिक मैन” एन. चंद्राद “मैजिक मैन” एन. चंद्राद “मैजिक मैन” एन. चंद्रा
हमें फोन करें
president@magicmannchandra.com

माँ भारती कविता महायज्ञ

कार्यक्रम

माँ भारती कविता महायज्ञ

  • विश्व कीर्तिमान
  • 31 अगस्त 2021 से 14 सितंबर 2021
  • डॉ हरीश नवल
  • श्रीमती पूनम सागर
  • श्री नरेशचंद्र जोशी
  • श्रीमती नीता जोशी

31 अगस्त 2021 से 14 सितंबर 2021 हिन्दी दिवस तक दिन रात अबाध चलने वाले इस कार्यक्रम ने विश्व कीर्तिमान बनाया। इस कार्यक्रम में 29 देशों के 600 कवियों ने हिन्दी भाषा में काव्य पाठ किया। 15 दिन तक अबाध चलने वाले काव्यपाठ के इस कार्यक्रम का देश विदेश के 103 संचालकों द्वारा संचालन किया गया। अंतर्राष्ट्रीय अबाद हिंदी कविता पाठ के इस कार्यक्रम के अबाध थे डॉ हरीश नवल, प्रबंध निदेशक श्रीमती पूनम सागर, निदेशक श्री नरेश चंद्र जोशी एवं सह निदेशक श्रीमती नीता जोशी थी। डॉ. रमेश पोखरियाल “निशक” उत्तराखंड, भारत के सानिध्य में मां भारती कविता महायज्ञ की पूर्णाहुति हुई। इस कार्यक्रम का सम्मान समारोह गाजियाबाद में आयोजित किया गया। मां भारती कविता महायज्ञ के शीर्षक गीत की रचना श्री अजय अंजाम जी ने की और स्वर दिया श्री शिवा राजोरिया और श्रीमती ज्योत्सना राजोरिया ने। इस महायज्ञ का जिंगल लिखा था विश्व के जाने माने व्यंग्यकार डॉ. हरीश नवल जी ने और आवाज़ से संवारा था लंदन निवासी श्रीमती सायरा पीटर ने।

Prev 1 of 5 Next
Prev 1 of 5 Next

हमारे अन्य कार्यक्रम

यत्र तत्र सर्वत्र विश्व कीर्तिमान प्राप्त द मैजिक मैन एन चंद्रा फेसबुक एवं यूट्यूब चैनल पूरी तरह से साहित्य और कला को समर्पित है। साहित्यकारों और उनके साहित्य से संबंधित कार्यक्रम समय समय पर इस पटल पर आयोजित होते रहते हैं।

हमें फोन करें
(सुबह 10 बजे से शाम 05 बजे तक)