द “मैजिक मैन” - एन चंद्रा
द “मैजिक मैन” एन. चंद्राद “मैजिक मैन” एन. चंद्राद “मैजिक मैन” एन. चंद्रा
हमें फोन करें
president@magicmannchandra.com

साहित्य श्री भारती

कार्यक्रम

साहित्य श्री भारती

  • व्यंग्य, लघु कथा, गीत
  • 15 मई 2022 से आरंभ होकर 14 सितंबर 2022
  • डॉ हरीश नवल
  • डॉ.क्षमा पांडे
  • श्री नरेश चंद्र जोशी

हिंदी साहित्य की विभिन्न विधाओं से संपृक्त कार्यक्रम “साहित्य श्री भारती” कार्यक्रम इस पटल पर महावीर प्रसाद द्विवेदी जी की जयंती 15 मई 2022 से आरंभ होकर 14 सितंबर 2022 हिंदी दिवस तक चला। इस कार्यक्रम के अध्यक्ष डॉ. हरीश नवल, निदेशक डॉ. क्षमा पांडे, महाप्रबंधक श्री नरेश चंद्र जोशी थे। इस कार्यक्रम के खास बात थी कि साहित्य की विभिन्न विधाओं व्यंग्य, लघु कथा, गीत की प्रस्तुति देश विदेश की महिला साहित्यकारों द्वारा दी गई। इस कार्यक्रम का भी सम्मान समारोह दिल्ली में आयोजित किया गया।

Prev 1 of 8 Next
Prev 1 of 8 Next

हमारे अन्य कार्यक्रम

यत्र तत्र सर्वत्र विश्व कीर्तिमान प्राप्त द मैजिक मैन एन चंद्रा फेसबुक एवं यूट्यूब चैनल पूरी तरह से साहित्य और कला को समर्पित है। साहित्यकारों और उनके साहित्य से संबंधित कार्यक्रम समय समय पर इस पटल पर आयोजित होते रहते हैं।

हमें फोन करें
(सुबह 10 बजे से शाम 05 बजे तक)