कार्यक्रम
साक्षात्कार
- साक्षात्कार
- संचालक मडल
कला एवम साहित्य को समर्पित इस पटल से 21 अप्रैल 2020 को आगरा(उत्तरप्रदेश) की भूमिका जैन भूमि द्वारा पहला साक्षात्कार लिया गया। जिसका सजीव प्रसारण इस पटल के फेसबुक और यूट्यूब चैनल पर एक साथ किया गया। उसके बाद समय समय पर अपने क्षेत्र में विशेषज्ञता रखने वाले विशेषज्ञों के साक्षात्कारों का इस पटल से सीधा प्रसारण किया गया, जो आज भी अनवरत जारी है। साक्षात्कारों पर आधारित चर्चित चेहरे, सुनी अनसुनी किरण के साथ कार्यक्रम का भी सजीव प्रसारण किया जाता है।